24 अगस्त 24 (शनिवार) को शाम 7.30 बजे से Live
साक्षात्कारकर्ता – मनोज पांडे (युवा पत्रकार)
संक्षिप्त परिचय – डीडीहाट (पिथौरागढ़) में जन्मे प्रो. गोविंद सिंह वर्ष 1982 में धर्मयुग से पत्रकारिता की शुरुआत की और नवभारत टाइम्स पहुंचे। ज़ी न्यूज, आज तक में अहम जिम्मेदारियां संभाली। 2002 में आउटलुक मैग्जीन, 2003 में US एंबेसी की मैग्जीन स्पैन का संपादन किया। अमर उजाला में एक्जीक्यूटिव संपादक और हिंदुस्तान टाइम्स में फीचर संपादक रहे। 2011 से 2016 तक उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी, जम्मू में बतौर डायरेक्टर ऑफ जर्नलिज्म काम किया। 2021 से 2024 तक भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली में डीन अकादमिक, रेडियो टीवी विभाग के डायरेक्टर रहे और यहीं से सेवानिवृत्त हुए। चर्चित टीवी प्रोग्राम ‘आप की अदालत’ में जज की भूमिका में भी नजर आ चुके हैं।
Facebook Live- https://www.facebook.com/share/BARMDtjWTPoi48Sz
YouTube Link-https://www.youtube.com/live/LKAUyTw7hcw
#म्योरपहाड़_मेरिपछयांण