About Govindayan

GOVINDAYAN is a place where Govind lives, found and works. It reflects the life and works of Govind Singh, a Journalist, a Media Educator and an Author. With all help of a young team of creative artists and journalists based in Delhi and Uttarakhand.

गोविंदायन दो शब्दों के मेल से बना है- गोविंद+अयन। विभिन्न कोशों में अयन के कई अर्थ दिये गए हैं: मार्ग, गति, चलना, आश्रय, घर, वास, स्थान, काल, समय, वर्ष का आधा भाग, प्रवेश द्वार आदि।

हिन्दू धर्म में अयन 'समय प्रणाली' है जिससे ॠतुओं का ज्ञान होता है।

सूर्य की स्थिति के अनुसार वर्ष के आधे भाग को अयन कहते हैं। अयन दो होते हैं- 1-उत्तरायन - सूर्य के उत्तर दिशा में अयन अर्थात् गमन को उत्तरायन कहा जाता है। और 2-दक्षिणायन - सूर्य के दक्षिण दिशा में अयन अर्थात् गमन को दक्षिणायन कहा जाता है. हम कोशिश करेंगे कि इसमें हमारे समस्त कार्यों और गतिविधियों का प्रस्फुटन हो। परमपिता से प्रार्थना करते हैं कि हम निरंतर गतिमान रहें।